स्नैक्स एंड रेप्टाइल्स रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी द्धारा वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ वीक में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बिलासपुर। 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक पूरी दुनिया वल्र्ड वाइल्ड लाइफ वीक मनाया जाता है इसी कड़ी में स्नैक्स एंड रेप्टाइल्स रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा वाइल्डलाइफ कॉन्सेर्वशन पर बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें 5 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 320 बच्चों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था, यह प्रतियोगिता कक्षा II-V, कक्षा VI-VIII और कक्षा X-XII तक 3 वर्गो में रखी गई थी। जिसमें बच्चों को अपनी पेंटिंग 6 अक्टूबर तक हमारे ई-मेल पर भेजना था, हमारे पास बच्चों की एक से एक सुंदर पेंटिंग बनाकर भेजी गई, जिसमें से जिन बच्चों की पेंटिंग सबसे अच्छी थीं, उन्हें स्नैक्स एंड रेप्टाइल्स रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी गई। इसमें कक्षा II-V में इन बच्चो ने क्रमश: पहला सृष्टि भद्रा (Class V St. Xaviar School) दूसरा रोशन प्रसाद (Class III DAV School Bhilai) और तीसरा इशिका बंजारा (Class V St. Xavier School) स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा VI-VIII में इन बच्चो ने क्रमश: पहला प्रयुषि प्रियदर्शिनी (Class VII St. Xaviar School) दूसरा मृणालिनी बंजारे (Class VIII St. Francis School) तीसरा अपर्णा साहू ( Class VII RHSS-v School) स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा IX-XII में इन बच्चो ने क्रमश: पहला डी. लिखिता (Class XII DAV School) दूसरा कोमल निर्मलकर (Class X KPS) और तीसरा अन्वेषणा परासर (Class XII DPS), कंचन मांझी (Class XII St. Xaviar School) स्थान प्राप्त किया। स्नैक्स एंड रेप्टाइल्स रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है, इस वल्र्ड वाइल्डलाइफ वीक में बच्चों के लिए जो पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई थी, उन पेंटिंग को देखकर लगता है कि बच्चें भी अब वाइल्ड लाइफ को बचाने के लिए जागरूक हो रहे है। स्नैक्स एंड रेप्टाइल्स रेस्क्यू के सदस्य आगे भी ऐसे बहुत से जागरूक कार्यक्रम करती रहेंगी।