रेलवे क्वार्टर के पास पेड़ पर लटकती नाई की मिली लाश

बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब यहां लोगों ने फांसी के फंदे पर लटकी एक व्यक्ति की लाश देखी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगती चली गई। इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक यह लाश मिलन श्रीवास की है जो कि टिकरापारा निवासी था। मिलन श्रीवास नाई के काम के साथ-साथ दूसरा काम भी करता था। मृतक रोजाना सुबह 5 बजे अपने घर से टहलने निकलता था और साथ में अपने कुत्ते को भी ले जाता था, लेकिन रविवार और सोमवार की रात लगभग 3 बजे ही घर से किसी को बताए बिना निकल गया। इस दौरान उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद वह तारबहार क्षेत्र स्थित एक खाली रेलवे क्वार्टर के सामने आया और बिही के पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूत्रों की माने तो मृतक यहां अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। इसकी पहली पत्नी का परिवार बेमेतरा में रहते हैं, जहां से भागकर वह कुछ साल पहले शहर आ गया था। सुबह पत्नी ने पड़ोसियों के माध्यम से दरवाजा खुलवाया और उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान मृतक मिलन श्रीवास की लाश फंदे पर झूलती पाई गई। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक के साथ किसी ने मारपीट करते हुए उसके सिर का मुंडन कर दिया था जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!