October 12, 2020
राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन के तहत कोरोना से बचाव को लेकर चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान
बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्वारा रेल यात्रियों, कर्मचारियों एवं देश के नागरिकों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है | इस अभियान के तहत बिलासपुर मण्डल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों, कार्यस्थलों में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शपथ ली गई है | इसके अलावा मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों तथा कार्यालयों में बैनर पोस्टर, स्टेशनों में पैसेंजर एनाउंस सिस्टम व एलईडी के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । साथ ही यात्रियों को सही तरीके से मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने तथा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं जैसे नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है |