IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स को झटका, पसलियों में चोट की वजह से इशांत शर्मा हुए बाहर
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पसलियों में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं. उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने यह जानकारी दी. इस साल आईपीएल में इशांत शर्मा बेरंग दिखे हैं.
इस साल एक ही मैच खेल पाए इशांत
यह 32 साल का अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूदा सत्र में कैपिटल्स के सात मैचों में से सिर्फ एक में खेला. अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ चार ओवर में उन्होंने 26 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
दिल्ली कैपिटल्स का बयान
दिल्ली कैपिटल्स ने बयान में कहा, ‘तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सात अक्टूबर 2020 को टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया.’ फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘इसके बाद की जांच में खुलासा हुआ कि उनकी बायीं पसलियों में चोट है. दुर्भाग्य से इस चोट के कारण वह आईपीएल के बाकी सत्र से बाहर हो गए हैं.’
मौजूदा टीम में सबसे अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी
इशांत ने भारत की ओर से 97 टेस्ट, 80 एकदिवसीय और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और आस्ट्रेलिया (Test series in Australia) में टेस्ट मैचों के दौरान उनके भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने की उम्मीद है. इस तेज गेंदबाज का हालांकि इस श्रृंखला में खेलना उनके रिहैबिलिटेशन पर निर्भर करेगा. मौजूदा समय में इशांत भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.