ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, चुनाव प्रचार में फिर उतरे
सिनसिनाटी. कोरोना वायरस (Coronavirus 19) से संक्रमित होने के बाद एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) चुनाव प्रचार अभियान में कूद पड़े हैं. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Corona Report) आने के बाद ट्रंप ने दोबारा रैलियों की शुरुआत फ्लोरिडा से की है. व्हाइट हाउस (White House) के डॉक्टरों का कहना है कि ट्रंप की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है. अब खतरा नहीं हैं. ट्रंप की कोविड -19 रिपोर्ट के बाबत पहली बार अधिकृत तौर पर यह बयान जारी किया गया है.
2 अक्टूर को वायरस से संक्रमित होने के बाद तीन दिन तक ट्रम्प ने सैन्य अस्पताल में इलाज कराया, इसके बाद वह व्हाइट हाउस में आ गए थे. इसके बाद डॉ सीन कॉनले ने कहा था कि ट्रंप पर वायरस का असर काफी कम हो गया है, कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन अब स्पष्ट कर दिया है कि ट्रंप की कई कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
बिडेन ने उठाया मौके का फायदा
दूसरी तरफ, जो बिडेन ने सोमवार को Covid -19 टेस्ट कराया. जो बिडेन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि इससे पहले भी बिडेन की लगातार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. ओपनियन पोल के मुताबिक बिडेन लगातार बढ़त बना रहे हैं. विस्कॉन्सिन और पेंसिल्वेनिया दो राज्यों में उन्होंने बढ़त बनाई है. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों राज्यों में बिडेन ट्रम्प से 7 प्रतिशत अंकों से आगे दिखाए जा रहे हैं.
अपनी गति का फायदा उठाते हुए बिडेन ने सोमवार को ओहियो में चुनाव-प्रचार किया. वे लगातार रिपब्लिकन-झुकाव वाले राज्यों में अपनी पहुंच का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. टोलेडो में संघीकृत ऑटो श्रमिकों को संबोधित करते हुए, बिडेन ने कहा कि उन्होंने और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former president barack obama) ने वित्तीय संकट के दौरान अमेरिकी ऑटो उद्योग को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
अब ट्रंप भी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
दूसरी तरफ ट्रम्प ने फ्लोरिडा में रैली की. आज (मंगलवार) को वह पेंसिल्वेनिया में रैलियां करेंगे. बुधवार को आयोवा और गुरुवार को उत्तरी कैरोलिना में. सबकी निगाह इसी पर है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद क्या ट्रम्प अपने नजरिए में बदलाव लाएंगे या नहीं. अभियान के वरिष्ठ सलाहकार स्टीव कोर्टेस ने कहा, ‘वह (ट्रंप) एक रेसहॉर्स की तरह हैं, जिसे बहुत लंबे समय से शुरुआती गेट में रखा गया है, वह घोड़ा सरपट दौड़ने के लिए तैयार है.’