पार्षद पति को महंगी पड़ी नेतागिरी: युवकों ने की झूमाझटकी
0 थाने तक मामला पहुंचने के बाद भी करना पड़ गया समझौता
बिलासपुर। वार्ड भ्रमण करने निकले पार्षद पति के साथ किसी बात को लेकर वार्ड के युवकों से बहस हो गई। चुनाव जीतने से पूर्व किए गए चुनावी वायदे को याद दिलाते हुए युवकों ने हो हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते विवाद बढऩे लगा, इतने में पार्षद पति का युवकों द्वारा कालर भी पकड़ लिया गया। आनन-फानन में पार्षद पति मौके से भाग निकला। घटना की रिपोर्ट लिखाने अपने समर्थकों के साथ वह सिटी कोतवाली थाने पहुंचा। इधर विवाद करने वाले युवक भी थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया है। जिसके चलते मामला दर्ज नहीं हो सका है।
घटना जूना बिलासपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 की है। यहां कांग्रेस की महिला पार्षद हैं। पार्षद पति कुछ समय निकालकर वार्ड में अपनी नेतागिरी चमकाता है। उसके बाद वह अपने निजी काम में लग जाता है। आज सुबह भी पार्षद पति वार्ड भ्रमण करने के लिए निकले थे, केंवटपारा के पास कुछ युवकों ने अपनी मांगों को लेकर चर्चा करने लगे। इसी दौरान पार्षद पति और युवकों में विवाद भी शुरू हो गया है। झूमा-झटकी के बीच एक युवक ने पार्षद पति का कॉलर पकड़ लिया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, तो पार्षद पति वहां से भाग निकला और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने सिटी कोतवाली थाने पहुंच गया।
सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके से युवक को पकड़ लिया और थाने लाकर जांच कार्रवाई में जुट गई। इतने में पार्षद के समर्थक और दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों ने थाने में ही समझौता कर लिया। जिसके चलते अपराध दर्ज नहीं हो सका। कोरोना काल के दौरान अभी वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं, लोग शिकायत लेकर आ रहे हैं तो शासकीय कार्यालय बंद होने का हवाला दिया जा रहा है। जिसके चलते विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। चुनाव जीतने के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जो चुनावी वायदा जनता से किया है, वह पूरा नहीं हो पा रहा है। हालात ऐसे हैं कि पार्षद भी घर से बाहर निकलना उचित नहीं समझ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 35 में जो घटना हुई हैं वो किसी एक की गलती से नहीं हुई है। पार्षद पति के कार्यप्रणाली को लेकर लोग नाराज चल रहे हैं और यही कारण है कि मामला थाने तक पहुंचा लेकिन दबाव में अपरध दर्ज नहीं कराया जा सका।