अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार,11 किलो गांजा बरामद
बिलासपुर.रतनपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है जिनके पास से 11 किलो गांजा बरामद किया गया है । पिछले कुछ दिनों से लगातार नशीले पदार्थों के कारोबार पर कार्यवाही की जा रही है। रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गांजा तस्कर कार में गांजा लेकर रतनपुर से गुजरने वाले हैं। जिसके बाद लखनी देवी कोटा मार्ग और कोरबा जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी की गई ।
दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास एक सफेद रंग की शेवरलेट कंपनी की एंजॉय कार बिना नंबर प्लेट की बेलतरा वाशरी के पास पुलिस को देखकर भागने लगी। कार का पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछा किया, जिसे ग्रामीणों और ट्रक चालकों की मदद से पकड़ लिया गया। कार में तीन गांजा तस्कर मौजूद थे जिनके द्वारा पीछे के दोनों सीट के बीच में सफेद रंग के एक बोरे में 11 किलो गांजा की तस्करी की जा रही है ।पता चला कि यह लोग उड़ीसा से गांजा ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अनूपपुर निवासी मनोज यादव जैजैपुर जांजगीर चांपा निवासी नूकेश्वर प्रसाद चंद्रा और बिलाईगढ़ बलोदा बाजार निवासी आशीष चंद्र को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उनके पास मौजूद कार, 3 मोबाइल, नगद ₹66,000 भी पुलिस ने जप्त कर लिए हैं ।तीनों के बारे में पता चला कि इन सब का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है, इनमें से मनोज यादव पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।