October 15, 2020
कब्रिस्तान के बगल में नाइट्रा बेचते आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सिविल लाइन की टीम द्वारा मरी माई मंदिर के पास मगरपारा रोड में दबिश दी गई जहां आरोपी कौसर अली के कब्जे से सफेद कपड़े के थैले में रखे 10 टेबलेट वाले नाइट्रोसम के 17 स्ट्रिप मिले ।इसी तरह मैक्स कफ सिरप के 8 शीशी भी आरोपी के पास से बरामद हुए आरोपी के पास से मोबाइल के अलावा नशीले पदार्थ बिक्री की रकम ₹21,150 भी पुलिस ने जप्त किए हैं। मरी माई मंदिर के पास मगरपारा में रहने वाले कौशर अली को नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर पुलिस नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में इस तरह की कार्यवाही कर रही है।