पूर्व विधायक अमित जोगी की सेशंस कोर्ट से भी जमानत याचिका खारिज,फिर से भेजे गये जेल

बिलासपुर। अमित जोगी को फिर से जेल भेज दिया गया है। सेशंस कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें फिर से पेंड्रा उप जेल भेज दिया गया। एडीजे ने अमित के जमानत आवेदन को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है।इससे पहले सेशंस कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। अमित जोगी ने अपनी जमानत की खुद पैरवी की। इस दौरान उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने पूरी कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जिन दस्तावेजों के आधार उन पर आरोप लगाये गये हैं और FIR दर्ज करायी गयी है, दरअसल उन प्रमाण पत्र को कहीं जमा ही नहीं कराया गया था।इससे पहले लोवर कोर्ट में जमानत आवेदन खारिज होने के बाद आज अमित जोगी ने अपनी जमानत की याचिका सेशंस कोर्ट में लगायी थी। करीब एक घंटे तक चले बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इधर कोर्ट में सुनवाई के बाद अमित जोगी को फिर से कोर्ट से जेल भेज दिया गया। अमित जोगी को प्रोटक्शन वारंट पर जेल से कोर्ट लाया गया था।लोवर कोर्ट ने कल अमित जोगी की जमानत खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया था। अमित जोगी पर गलत नागरिकता बताने का आरोप था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!