मरवाही चुनाव में भाजपा की राह आसान नहीं- ननकीराम कंवर
बिलासपुर। अमित और ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त किए जाने के निर्णय को सही ठहराते हुए पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह काम अजित जोगी के रहते ही हो जाना था। उस समय की समिति ने प्रमाण पत्र की जांच सही ढंग से नही की जिसकी वजह से इतना वक्त लगा। आदिवासी समाज लगातार इस बात की मांग करता रहा कि असली आदिवासियों को ही आदिवासियों के हितों का लाभ मिले। यह मांग विश्व आदिवासी दिवस तथा आदिवासी समाज के सम्मेलनों और कार्यक्रमों में उठती रही है। आदिवासियों के हितों पर नकली आदिवासी नौकरी से लेकर राजनीति तक नाजायज रूप से लाभ लेते रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। ननकी राम कंवर ने अपने एक बयान मेें कहा कि मरवाही चुनाव में भाजपा की राह आसान नहीं है। मरवाही में शुरू से भाजपा के पक्ष में माहौल नहीं है। पूर्व में भी हम लोगों ने बहुत प्रयास किया था। जोगी परिवार के चुनाव मैदान से बाहर होने से भाजपा को भी फायदा मिलेगा।