पंजाबी महिला समिति का 29 वें स्थापना वर्ष में अखंड पाठ का आयोजन

बिलासपुर. आदर्श पंजाबी महिला संस्था का स्थापना दिवस विगत 28 वर्षो से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था। इस अवसर पर गिद्दा भांगड़ा के साथ कई परिवारिक आयोजन भी कराए जाते थे । उमंग उल्लास भरे कार्यक्रम में युवक- युवतियां, महिला पुरुष एवं तथा बच्चे भी स्टेज पर आकर अपनी प्रस्तुति देते रहे। लेकीन कोविड के दौर में स्थापना के 29 वें वर्ष कोई भी सामाजिक आयोजन नही किया गया, बल्कि पूरे विश्व के भले के लिए अरदास व अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवं विश्व कल्याण की कामना की। इसी कड़ी में सोमवार को अखंड पाठ के समापन अवसर पर महापौर रामशरण यादव एवं नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन भी शामिल हुए। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि, करोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी आदर्श पंजाबी महिला संस्था जरूरतमंद लोगों के लिये अनाज लंगर सेवा , मास्क ,ग्लब्स वितरण करती रही, जो बहुत ही सराहनिया है। उन्होंने कहा कि, मजदूरों के लिये चप्पलों का वितरण, उनके बच्चों के लिये दूध के पैकेट, फल, बिस्किट का वितरण, जिला जेल में सैनेटाइजिग मशीन, महिला बंदियों के लिये साडिèया उनके बच्चों के लिये फल खिलौने, पुलिस कर्मीयों चौक-चौराहों में केनओपी लगवाना इस तरह की अनेकों सेवा गतिविधियां ना केवल प्रशंसनीय है बल्कि प्रेरणादायी भी है। इसी कड़ी में सरदार नरेंद्र पाल गांधी ने कहा कि, संस्था द्बारा शुरु से ही सामाजिक,धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं, जो सराहनीय है।

कोरोना से मुक्त करनें तथा खुशहाली प्रदान करनें की कामना
संस्था की संस्थापिका शशी आहूजा एवं अध्यक्ष रुबी छाबड़ा ने बताया कि, शासन की निर्देश को ध्यान में रखते हुए संस्था के द्बारा 17 अॅक्टूबर से अखंड पाठ का आयोजन किया गया था, जिसकी समाप्ति सोमवार को हुई। 48 घंटे तक आयोजित इस अखंड पाठ में गुरुद्बारा हेड ग्रंथी मानसिह द्बारा सुबह शाम अरदास की गई तथा साध संगतों के द्बारा भी शहर, राज्य, देश एवं विश्व को कोरोना से मुक्त करनें तथा खुशहाली प्रदान करनें की कामना की गई।
महापौर व सभापति का किया सम्मान
कार्यक्रम के अंत में सह कोषाध्यक्ष प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सिह अरोरा, एवं नरेन्द्र पाल सिह गांधी ने महापौर व सभापति का शाल देकर एवं रूबी छाबड़ा, शशिआहूजा, श्रद्धा खंडूजा, सुनिता चावला, ललजीत कौर सलूजा के द्बारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कोरोना खत्म हो तथा जनजीवन सामान्य हो इसके लिए लगातार अरदास करने को कहा। कार्यक्रम के दौरान संस्था की सह सचिव दीप छाबड़ा, जगमोहन सिह अरोरा, अनिल सलूजा, दिलबाग सिह छाबड़ा, दर्शन छाबड़ा, प्रीतपाल सिह गंभीर, सुरेन्द्र सिह अजमानी एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!