भूत-प्रेत का झांसा देकर महिला से अनाचार की कोशिश

ढोंगी बाबा को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा, मामला दर्ज
बिलासपुर। झाडफ़ूंक का झांसा देने वाले ढोंगी बाबा ने महिला के शरीर से भूत भगाने उसे देर रात अपने घर बुला लिया और मौका का फायदा उठाकर महिला से अनाचार करने प्रयास करने लगा। डरी-सहमी महिला किसी तरह ढोंगी बाबा के चंगुल से अपनी जान बचाकर भाग निकली। पीडि़ता की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने पेंडा-गौरेला में रहने वाले ढोंगी बाबा को हिरासत में ले लिया है।
घटना इस प्रकार है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली ने बताया कि गौरेला के वार्ड क्रमांक 05 में रहने वाला जमीन उर्फ मो. शरीफ आयु 50 वर्ष जो कि झांडफूंक का काम करता है। महिला अपनी पीड़ा लेकर उक्त बाबा के पास पहुंची तो ढोंगी बाबा ने उसके शरीर से भूत निकालने की बात कहते हुए अपने घर में 11 सितंबर की रात बुला लिया। यहां बंद कमरे में महिला को झांडफूंक करने का झांसा देकर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। ढोंगी बाबा के हरकतों को महिला को समझने में जरा भी दे नहीं लगी। वह उसका विरोध करने लगी तो बाबा जबरिया उसे बदनियती की शिकार बनाने की कोशिश करने लगा। किसी तरह महिला बाबा चंगुल से निकलकर वहां भाग निकली। इसके बाद भी ढोंगी बाबा ने घटना के संबंध में किसी को जानकारी देने पर धमकी भी देना लगा। अपने साथ हुई घटना की शिकायत महिला ने सिरगिट्टी थाने में की। पुलिस ने आरोपी को बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह मुकरने लगा। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह अपना अपराध कबुल लिया है। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!