रेलवे श्रमिक यूनियन ने डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया
बिलासपुर। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने डीआरएम को ज्ञापन भी सौंपा। ऑल इंडिया मेंस फेडरेशन के आहवान पर बोनस की मांग को लेकर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन के द्वारा तीनों रेल मंडलों बिलासपुर व रायपुर और नागपुर में मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के सामने सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। सहायक मंत्री सी नवीन कुमार ने कहा की उनकी मांग उत्पादकता पर आधारित बोनस तत्काल दिया जाए। रेलवे में निजीकरण बंद किया जाए, एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। रेलवे अप्रेन्टिस साथियों को नौकरी दिया जाए, महंगाई भत्ता शीघ्र लागू किया जाए। इन तमाम मांगों को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों ने डीआरएम कार्यालय के सामने हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आरपीएफ के जवान डीआरएम कार्यालय के सामने तैनात रहे।