एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक : भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाइट- www.scholarships.gov.inमें 31 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित किये गये है। प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 1 ली से 10 वी तक के आवेदक जिनकी आय सीमा 1 लाख, पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 11 वी से 12 वी तथा महाविद्यालयीन एवं आईटीआई स्तर के आवेदक जिनकी आय सीमा 02 लाख तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत आवेदक जिनकी आय सीमा 2.5 लाख हो वे आवेदन कर सकते है। कक्षा पहली के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों का विगत परीक्षाफल 50 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। आवेदक का स्वंय का बैंक खाता एवं आधार नम्बर होना भी आवश्यक है।

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर तक : जिले में संचालित समस्त सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, आई.टी.आई, पालिटेक्निक आदि के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों जो पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है उनसे वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर 2020 तक आमंत्रित किये गये है। संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि नवीन छात्रवृत्ति एवं छात्रवृत्ति नवीनीकरण हेतु आवेदन की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://mpsc.mp.nic.in/cgpms वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। छात्रवृत्ति हेतु ड्राॅफ्ट प्रपोजल लाॅक 10 दिसम्बर तक, सेनषन आर्डर लाॅक 20 दिसम्बर तक और संस्थाओं द्वारा 31 दिसम्बर तक केवाईसी जमा की जा सकेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बिलासपुर ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेगे तथा ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक अथवा सेनषन आर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदाय नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वंय जिम्मेदार होंगे।

मुख्यमंत्री युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों ने नीट और जेईई परीक्षा में हासिल की उल्लेखनीय सफलता : मुख्यमंत्री युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत् मेडिकल एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालियों में प्रवेष के लिए निषुल्क कोचिंग ले रहे जिले के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के ड्राॅपर विद्यार्थियों ने इस वर्ष नीट और जेईई परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मेडिकल काॅलेजों में प्रवेष के लिए 68 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालीफाई किया है वहीं जेईई मेन्स परीक्षा में 8 और जेईई एडवांस परीक्षा में 4 विद्यार्थी क्वालीफाई हुए। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जो डाॅक्टर एवं इंजीनियर बनकर अपने सपनों को पूरा करना चाहते है। लेकिन गरीबी की वजह से वे अच्छे कोचिंग संस्थाओं में प्रवेष नहीं ले पाते है उनके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत निषुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। वर्ष 2020 की नीट परीक्षा के लिए निषुल्क कोचिंग लेने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 83 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। जिनमें 68 विद्यार्थी क्वालीफाईड हुये। इनमें से 29 विद्यार्थियों की रैकिंग के आधार पर उनका शासकीय मेडिकल एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेष अपेक्षित है। इसी तरह 13 विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग के लिए निषुल्क कोचिंग ले रहे थे उनमें से 8 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा में क्वालीफाई किया है। इनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के 5 और अुनसूचित जाति वर्ग के 3 विद्यार्थी शामिल है। जेईई एडवांस परीक्षा में 6 विद्यार्थी शामिल हुये जिनमें से 4 विद्यार्थी क्वालीफाई हुए। इनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के 3 और अनुसूचित जाति वर्ग का 1 विद्यार्थी शामिल है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!