नाबालिक बालिका से मारपीट व छेड़खानी करने वाले आरोपी मस्तूरी पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर. पीड़िता ने मस्तूरी थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ दिनेश केवट के द्वारा छेड़खानी की गई है नाबालिग युवती घटना दिनांक को रात 8:00 बजे अपने मौसी के घर जा रही थी इस दौरान सुने पन का फायदा उठाकर आरोपी युवक द्वारा नाबालिग युवती का हाथ पकड़कर खींचा गया तथा छेड़खानी किया गया विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया इसी दौरान शराब पीकर उसका पिता भी वहां पर पहुंचा और वह भी नाबालिग बालिका के साथ गाली गलौज किया। मामले की सूचना पर मस्तूरी थाने में अपराध क्रमांक 438 / 2020 धारा 323 354 34 भारतीय दंड संहिता तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 12 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया मामले की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव वह नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमति निमिषा पांडे कर दिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले के आरोपी दिनेश केवट पिता दूज राम केवट उम्र 19 वर्ष तथा दूज राम केवट पिता विदेशी केवट उम्र 50 वर्ष दोनों निवासी ग्राम वेद परसदा को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय रिमांड पर प्रस्तुत किया गया किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हेमसागर पटेल प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, आरक्षक सन्तोष पाटले व सीताराम फैरवी की विशेष भूमिका रही।