वीडियो: मरवाही विस उपचुनाव: जीपीएम पुलिस के द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
बिलासपुर। मरवाही उपचुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जीपीएम के निर्देशन में आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार जिले के मरवाही विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में जहां पुलिस की उपस्थिति अनिवार्य है, ऐसे ग्रामों को चिन्हित कर सभी थाना प्रभारियों के द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च एवं कॉम्बिंग गश्त किया जा रहा है। इसी क्रम में गौरेला एवं पेण्ड्रा के वे सरहदी क्षेत्र जो मरवाही विधानसभा के अंतर्गत आते हैं में पुलिस अधीक्षक जीपीएम की अगुआई में फ्लैगमार्च एवं कॉम्बिंग गश्त किया गया।
फ्लैगमार्च के दौरान आमजनों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए बताया गया। 3 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी गौरेला, पेण्ड्रा, पेट्रोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल मौजूद थे।