October 24, 2020
लगता है बिहार का चुनाव और अमेरिका का राष्ट्रपति का चुनाव के मुद्दे एक समान है और मिलते जुलते हैं : अतुल सचदेवा, सीनियर पत्रकार
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. सारी दुनिया की नजर नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर है कि अमेरिका की जनता किसको अपना राष्ट्रपति चुनती है डोनाल्ड ट्रंप या बाइडेन इन चुनावों का असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रिपब्लिक पार्टी तरफ से उम्मीदवार है और उनका मुकाबला बाइडन से है जो इस पार्टी के उम्मीदवार है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार माइक पेंस रिपब्लिक पार्टी की तरफ से है और कमला हैरिस डेमोक्रेट्स की तरफ से उम्मीदवार है. दिलचस्पी की बात यह है कमला हैरिस भारतीय मूल की महिला है इनकी मां भारतीय है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे बिहार में होने वाले चुनावी मुद्दों जैसे है जैसे आर्थिक भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,चीन,कोरो नावायरस,राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों की दो डिबेट्स हो चुकी है जहां दोनों राष्ट्रपति उम्मीदवारों ने रोजगार,कोरोना,चीन, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर विचार प्रकट किए। इन डिबेट्स को करोड़ों लोगों ने देखा अपने टीवी पर. यही सारे मुद्दे बिहार के चुनाव में गूंज रहे है. सभी नेता अपने सभाओं में यही मुद्दे उठा रहे हैं इस पर अपने विचार रख रहे हैं तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, पप्पू यादव, चिराग पासवान और अन्य नेता यही मुद्दे उठा रहे हैं. भाजपा के कई नेता भी इस तरह के मुद्दे जनता को बता रहे हैं और युवकों को रोजगार के लिए भी वादा कर रहे हैं.