October 25, 2020
Arnold Schwarzenegger ने कराई हार्ट सर्जरी, अस्पताल से सामने आई तस्वीर
नई दिल्ली. हॉलीवुड स्टार और पूर्व राजनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (Arnold schwarzenegger) का कहना है कि वह दिल की सर्जरी के बाद ठीक हो रहे हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, एऑर्टिक वाल्व को बदलने के लिए दिल की सर्जरी के बाद अभिनेता ने स्वास्थ्य ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी. यह दूसरी बार है कि 73 वर्षीय अभिनेता की पिछले दो वर्षों में दिल की सर्जरी हुई है.
श्वार्जनेगर ने प्रशंसकों के लिए अस्पताल से एक तस्वीर साझा की, हालांकि उन्होंने खुलासा नहीं किया कि सर्जरी कब हुई थी.श्वार्जनेगर ने कहा, ‘क्लीवलैंड क्लिनिक की टीम को धन्यवाद. मुझे नया एऑर्टिक वाल्व लगा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरी टीम के हर डॉक्टर और नर्स को धन्यवाद.’