जिला कोविड-19 अस्पताल में स्टाफ के लिए बने शौचालय की गंदगी से संक्रमण का खतरा
बिलासपुर. बिलासपुर शहर के पुराना बस स्टैंड में स्थित जिला कोविड-19 अस्पताल के स्टाफ शौचालय की गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। यहां पुरुष एवं महिला स्टाफ के लिए बने अलग-अलग दोनों ही शौचालयों में गंदगी और गंदा पानी भरा हुआ है। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए साफ सफाई का संदेश देने वाले स्वास्थ्य विभाग को अपने ही कोविड अस्पताल में बने स्टाफ शौचालय की ओर नजर डालने की भी फुर्सत नहीं है।
जहां पुरुष और महिला दोनों वर्ग के लिए बने शौचालयों में इस कदर गंदगी है कि आप बदबू के मारे उसके दरवाजे पर भी खड़े नहीं हो सकते। कोरोना मरीजों की सेवा में अपनी जान पर खेलने वाले महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारियों (कोरोनावारियर्स) के लिए बनाए गए इस स्टाफ शौचालय का हाल कोविड-19 अस्पताल के प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण बन गया है। यहां के स्टाफ का कहना है कि अनेक बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद इन शौचालयों की नियमित साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। जिसके कारण यहां फैली गंदगी से संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।