IPL 2020 MI vs RR : किरोन पोलार्ड ने बताई हार की असली वजह
अबू धाबी. राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह मुंबई की कप्तानी कर रहे किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने स्टोक्स की तारीफ की है.
मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था और उसके गेंदबाजों की फॉर्म को देखते हुए पूरी संभावना थी की वह आसानी से इस लक्ष्य का बचाव कर लेगी. लेकिन स्टोक्स की नाबाद 107 और संजू सैमसन की नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर राजस्थान ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया.
मुंबई के इस विशाल स्कोर का श्रेय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की 21 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी को जाता हैं लेकिन उनकी पारी जाया चली गई.
मैच के बाद पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, ‘मुझे लगा था कि हार्दिक ने हमें मैच में ला दिया, लेकिन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली. साथ ही सैमसन ने भी. यह विकेट अंत में अच्छी विकेट साबित हुई और कुछ ओस भी थी. यह उनकी ताकत के मुताबिक खेली, लेकिन हमारी विपक्षी टीम ने शानदार खेल खेला’.
इस मैच में जीत मौजूदा विजेता मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा देती, लेकिन अब मुंबई को इंतजार करना होगा. पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, ‘इससे हमारे अभियान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हमारे पास अभी तीन मैच और हैं. हमें बस अच्छी क्रिकेट खेली हैं. हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन आज हमारा दिन नहीं था’.