IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दर्ज की बड़ी उपलब्धि
अबू धाबी. आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट के बड़े अंतराल से मात देकर मैच को अपने नाम किया. इस जीत ने राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है. बेन स्टोक्स (107*) और संजू सैमसन ने नाबाद (54*) रनों की धमाकेदार पारियों की बदौलत रॉयल्स ने एम आई की तरफ से मिले 196 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही राजस्थान ने मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की.
मुंबई के खिलाफ दर्ज की रन चेज में सबसे बड़ी जीत
गौरतलब है कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीतने के लिए 20 ओवरों में 196 रनों का बड़ा टारगेट दिया. राजस्थान रॉयल्स के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती थी, क्योंकि आईपीएल के इतिहास में पहले कभी कोई भी टीम मुंबई के खिलाफ इतना बड़ा रन चेज नहीं कर पाई थी. लेकिन रॉयल्स को शायद कुछ और ही मंजूर था और राजस्थान ने ओपनर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की शतकीय और मध्यक्रम के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों के दम पर यह कारनामा कर दिखाया. जिसके तहत राजस्थान रॉयल्स अब इस लीग में इकलौती ऐसी टीम बन गई है. जिसने एमआई को इतने बड़े टोटल नहीं बचाने दिया.
रॉयल्स से पहले ये टीम भी कर चुकी हैं कमाल
दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने 196 रनों का विशाल टोटल डिफेंड करने में पूरी तरह नाकाम रही. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब एम आई बड़े-बड़े स्कोर बनाने के बावजूद मुकाबले को हार बैठी. इससे पहले भी साल 2018 (IPL 11) में मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 195 रन चेज करते हुए हराया था. तो वहीं आईपीएल 12 (IPL 12) के दौरान भी मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान के सामने 188 रनों का स्कोर नहीं बचा पाई. इसके अलावा साल 2017 के आईपीएल में भी राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स ने भी मुंबई को 185 रनों का पीछा करते हुए पटखनी दी थी.