मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मरवाही उपचुनाव में दौरा


मरवाही उपचुनाव के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिन में सात सभायें करेंगें। जिला कांग्रेस ने उनके कार्यक्रम की रूप रेखा जारी करते हुए बनाया कि दिनांक 29/10/2020 को डोंगरिया (मरवाही) दोपहर 12 बजे, कोडगार(पेण्ड्रा) दोपहर 1.30 बजे जोगीसार (गौरेला) दोपहर 3.00 बजे, दिनांक 30/10/2020 जैतहरी (अनूपपुर म.प्र.) दोपहर 12.00 बजे, बस्ती बगरा (गौरेला) दोपहर बजें 1.30 बजे, लोहारी (मरवाही) दोपहर 3 बजे, दिनांक 31/10/2020 दानीकुण्ड (मरवाही) दोपहर 12 बजे, नवागांव (पेण्ड्रा) दोपहर 1ः30 बजे सभायें होगी। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से 29/10/2020 को डोगरिया पहुचेंगें रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगें। मध्यप्रदेश के अनुपपूर विधानसभा के जैतहरी में सभा लेकर वापस 30/10/2020 को बस्ती बगरा पहुचेंगें 31/10/2020 को पुनः तीन सभा लेकर दोपहर 3 बजे रायपुर प्रस्थान करेंगें।


पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव की होगी तीन सभायें
जी पी एम जिला कांग्रेस में माननीय मंत्री टी.एस.सिंहदेव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया की मंत्री 29/10/2020 को हेलीकॉप्टर द्वारा मरवाही उपचुनाव का दौरा करेंगें। दोपहर 12ः30 बजे लालपुर हाई स्कूल मैदान आगमन एवं आमसभा दोपहर 2 बजे ग्राम सिवनी बदरौडी स्व0 भंवर सिंह पोर्ते मैदान आम सभा एवं पोर्ते निवास पर भोजन 3 बजे कोटमी में आम सभा को संबोधन 4ः15 में हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर प्रस्थान।


सांसद श्रीमति महंत 28/10/2020 एवं 29/10/2020 को क्षेत्र का दौरा करेंगें
जिला कांग्रेस जी पी एम द्वारा दि गई जानकारी के अनुसार कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्षना महंत 28/10/2020, 29/10/2020 को मरवाही उपचुनाव में दौरा कर चुनावी सभायें लेगी एवं जनसंपर्क करेंगी। कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 28/10/2020 दोपहर 2ः30 बजे बस्ती बगरा में मुख्यमंत्री के साथ सभा में उपस्थित रहेंगें। दोपहर 4ः30 बजें वि.ख. पेण्ड्रा के ग्राम मुरमुर में सभा को संबोधित करेंगें वि.ख. अमर पुर में 5ः30 बजे सभा में शामिल होगें। 29/10/2020 दोपहर 12ः30 ग्राम लालपुर टी एस सिंहदेव के कार्यक्रम में शामिल होगें। 2 बजे सिवनी, 3 बजे कोटमी की सभा में उपस्थित रहेंगें। दोपहर 4ः30 बजे वि.ख पेण्ड्रा के ग्राम पिपलामार्ग की सभा में संसदीय सचिव श्रीमति रश्मि सिंह के साथ शामिल होगी।


स्टार प्रचारक श्रीमति करूणा शुक्ला, सांसद श्रीमति छाया वर्मा मरवाही पहुंची
स्टार प्रचारक समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमति करूणा शुक्ला राज्य सभा सांसद श्रीमति छाया वर्मा महासमुंद की जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति उषा पटेल मरवाही उपचुनाव में शामिल होने गौरेला पेण्ड्रा पहुची और अपना कार्यभार सम्भाल लिया। श्रीमति करूणा शुक्ला मुख्यमंत्री की सभाओं में सामिल होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!