October 27, 2020
हैप्पी फैमली ग्रुप ने कोरोना रूपी रावन का किया दहन
सोमवार को ग्राम चाथिरमा में हैप्पी फैमली ग्रुप के द्वारा 15 फिट का कोरोना रूपी रावन जलाने का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें बच्चों द्वारा 15 फिट का कोरोना रूपी रावन स्वयं से बनाया गया तथा भारत सहित छत्तीसगढ़ एवं सरगुजा से कोरोना से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया गया.कोरोना से बचाव के उपाय का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाने का संकल्प लिया गया. इस कोराना रूपी रावन को बनाने में स्पीड बॉल के इंटरनैशल खिलाड़ी स्पर्श सरार्फ, रिनी, स्वीनी, आदित्य सिंह, शौर्य सराफ, इशी, शुमा, वंदना, राजेन्द्र, आरो सिंह शामिल थे.
जिसमें राम के रूप में शौर्य तथा सीता शूमा सिंह बनी. उनका सहयोग ग्राम चाठिर्मा के उप सरपंच सिद्धार्थ डे ने किया. हैप्पी फैमली ग्रुप के अमितेज सिंह, सुशील सिंह, डीके सोनी, महेश नामदेव, आरके सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.