विश्व की ऊर्जा मांग को भारत देगा गति : PM नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से वैश्विक मांग प्रभावित हुई है, ऐसे में भारत दुनिया में ऊर्जा खपत को गति देगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वैश्विक तेल एवं गैस आपूर्तिकर्ता जवाबदेह कीमत व्यवस्था को अपनाएं और पारदर्शी तथा लचीले बाजारों की ओर आगे बढ़ें. मोदी ने सेरा वीक के चौथे भारत ऊर्जा मंच को संबोधित करते हुए हाल में सरकार के तेल एवं गैस खोज एवं उत्पादन लाइसेंस नीति और प्राकृतिक गैस विपणन के क्षेत्र में किये गये सुधारों का जिक्र किया. उन्होंने इसके साथ सरकार की रिफाइनिंग क्षमता दोगुनी करने की महत्वाकांक्षी योजना का भी जिक्र किया.

दुनिया को ऊर्जावान बनाएगी भारत की ऊर्जा
उन्होंने कहा कि हमारा ऊर्जा क्षेत्र वृद्धि केंद्रित, निवेशक अनुकूल और पर्यावरण के प्रति सचेत है. भारत तेजी से स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत जलवायु परिवर्तन से जुड़ी प्रतिबद्धता (सीओपी21) की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हमने 2022 तक 1,75,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का जो लक्ष्य रखा है, उसको लेकर प्रतिबद्ध हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘इस साल सम्मेलन का जो विषय है…बदलती दुनिया में भारत का ऊर्जा भविष्य… वह काफी प्रासंगिक है. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि भारत ऊर्जा से भरा हुआ है, भारत का ऊर्जा भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित है. भारत की ऊर्जा दुनिया को ऊर्जावान बनाएगी.’’

ऊर्जा के लिए चुनौतीपूर्ण साल है 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 2020 ऊर्जा क्षेत्र के लिये एक चुनौतीपूर्ण वर्ष है. मांग लगभग एक-तिहाई कम हुई है. साथ ही कीमत के मामले में अस्थिरता देखी गयी है और निवेश निर्णय प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के प्रमुख संगठनों ने अगले कुछ साल ऊर्जा की मांग में कमी की आशंका जतायी है. लेकिन इन्हीं एजेंसियों ने अनुमान जताया है कि भारत एक प्रमुख ऊर्जा उपभोक्ता के रूप में उभरेगा. भारत की ऊर्जा खपत दीर्घकाल में दोगुनी हो जाएगी.’’ भारत फिलहाल 50 लाख बैरल तेल समतुल्य ऊर्जा की खपत कर रहा है. हालांकि, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऊर्जा आपूर्तिकर्ताओं को जवाबदेह कीमत व्यवस्था अपनानी चाहिए.

दोगुनी होगी घरेलू विमानों की संख्या
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया ने लंबे समय तक कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा. हमें जवाबदेह कीमत व्यवस्था की ओर बढ़ने की जरूरत हैं. हमें तेल एवं गैस दोनों के लिये एक पारदर्शी और लचीले बाजार की दिशा में काम करना है.’’ पीएम मोदी ने कहा कि कई क्षेत्र हैं, जहां तेजी देखी जा रही है. भारत तीसरा सबसे बड़ा और तेजी से वृद्धि वाला विमानन बाजार है. यह अनुमान है कि घरेलू विमानन क्षेत्र अपने बेड़े की संख्या 2024 तक दोगुनी कर 1,200 करेगा. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भारत इस बात पर भरोसा करता है कि ऊर्जा की पहुंच सस्ती और भरेसेमंद होनी चाहिए.’’

स्वच्छ ऊर्जा निवेश के लिहाज से उभरता बाजार है भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान भी तेल एवं गैस मूल्य श्रृंखला में निवेश हुए. भारत की ऊर्जा योजना का मकसद सभी तक ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करने के साथ कम कार्बन उत्सर्जन को लेकर वैश्विक प्रतिबद्धता को पूरा करना है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ऊर्जा क्षेत्र वृद्धि केंद्रित, उद्योग अनुकूल और पर्यावरण को लेकर सचेत है. यही कारण है कि भारत उन देशों में शामिल है, जो तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों का विकास कर रहा है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘भारत आज स्वच्छ ऊर्जा निवेश के लिहाज से सर्वाधिक आकर्षक उभरता बाजार है.’’उन्होंने कहा, ‘‘भारत जलवायु परिवर्तन से जुड़ी प्रतिबद्धता की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हमने 2022 तक 1,75,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का जो लक्ष्य रखा है, उसको लेकर प्रतिबद्ध हैं.’’

बिजली बिल में 24,000 करोड़ रुपये की बचत
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाकर 4,50,000 मेगावॉट करने का लक्ष्य रखा है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत उन गिने-चुने देशों में है, जहां कार्बन उत्सर्जन कम है. इसके बावजूद हम जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे.’’ सरकार की उपलब्धियों का रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल किया है. 36 करोड़ कम बिजली खपत वाले एलईडी बल्ब वितरित किये गये हैं और सड़कों पर 1.1 करोड़ स्मार्ट एलईडी लाइट लगाई गई हैं. इससे सालाना 60 अरब यूनिट बिजली की बचत हो रही है. साथ ही ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में 4.5 करोड़ टन की कमी आयी और ऊर्जा बिल में 24,000 करोड़ रुपये की बचत हुई. ऊर्जा क्षेत्र में सुधारों के बारे में उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में तेल एवं गैस खोज और लाइसेंस नीति में बदलाव किये गये. इसके तहत राजस्व बढ़ाने की जगह उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया.

गैस उत्पादन बढ़ने से अर्थव्यवस्था में होगी मदद
पीएम मोदी ने कहा कि गैस उत्पादन बढ़ने से गैस आधारित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. इसी महीने कंपनियों को विपणन के मामले में स्वतंत्रता दी गयी. उन्होंने कहा कि मांग में वृद्धि के साथ ईंधन उत्पादन को उसी अनुरूप बढ़ाने के लिये हमने तेल रिफाइनिंग क्षमता मौजूदा 25 करोड़ टन से बढ़ाकर 2025 तक 45 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अतमनिर्भर भारत अभियान वैश्विक अर्थव्यवस्था पर व्यापक रूप से सकारात्मक प्रभाव डालेगा.’’

2030 तक 4,50,000 मेगावॉट बिजली पहुंचाने का लक्ष्य
उन्हेंने कहा कि भारत का ऊर्जा क्षेत्र की जो रूपरेखा है, उसमें सात प्रमुख तत्व हैं..गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिये तेजी से प्रयास, जीवाश्म ईंधन खासकर पेट्रोलियम और कोयले का स्वच्छ रूप से उपयोग, जैव ईंधन को गति देने के लिये घरेलू स्रोत पर अधिक निर्भरता, 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 4,50,000 मेगावॉट पहुंचाने का लक्ष्य, वाहनों से उत्सर्जन में कमी लाने के लिये बिजली के उपयोग को बढ़ावा देना, हाइड्रोजन जैसे नये ईंधन के उपयोग की ओर बढ़ना तथा ऊर्जा की सभी प्रणालियों में डिजिटल नवप्रवर्तन.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले छह साल साल से ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत नीतिगत पहल जारी हैं और ये आगे भी जारी रहेंगी.’’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!