युवा वर्ग नशे जुआ,सट्टा की गिरफ्त में हो रहा बर्बाद, आईजी को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर.जिले में नशे का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है,वही जुआ सट्टा का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है।जिससे युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में आ रहे है।इन्ही बातो को लेकर एनएसयूआई के कार्य जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने आईजी को ज्ञापन सौंपा।पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा को जिले व शहर में नशे,जुआ सट्टा सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों वाले जगहों के बारे में जानकारी दी गई।1. ताशपत्तो के द्वारा जुआ खेलने की प्रवृत्ति मंगला, चकरभाठा, सकरी, दर्रीघाट, सरकंडा, हिर्री, कोटा, रतनपुर, कोनी, रमतला, सीपत, गतौरा, यदुनंदन नगर तिफरा आदि स्थानों पर यहा के निवासियों खासकर युवाओं द्वारा ताशपत्तो के द्वारा बहुतायत जुआ खेला जा रहा है। खासकर धुमा ग्राम में प्रदेश के बहुतायत युवा इस  यहा आते है। 2. इंजेक्शन, नाइट्रा गोली, कोरेक्श सीरप, गांजा द्वारा नशे की प्रवृत्ति  मिनी बस्ती, अशोक नगर, राजकिशोर नगर, डिपूपारा, तालापारा, मगरपारा, सरकंडा क्षेत्र के अनेको युवाओ में इंजेक्शन, नाइट्रा गोली, कोरेक्श सीरप, गांजे के रूप में विभिन्न नशीली दवाईयों का प्रयोग किया जाता है। 3. जिले के विभिन्न ढाबो एवं बार के द्वारा शराब वितरण जिले के विभिन्न इलाको में स्थित ढाबो एवं बारो के द्वारा देर रात तक परोशी जा रही है साथ ही बाहरी राज्यों से लाई हुई शराब युवाओं को अवैध रूप से प्रदान की जा रही है। जिससे जिले के युवाओं के मानसिक संतुलन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।4. नंबरी सट्टा पट्टी-  शहर के विभिन्न इलाको जरहाभाठा, सरकंडा, पुराना बस स्टैण्ड, देवकीनंदन चैक, सिटी कोतवाली चैक, तारबाहर चैक, बृहस्पति बाजार एवं बुधवारी बाजार के सैकड़ों लोगों पर खुलेआम नंबरी सट्टा पट्टी की बहुतायत घटनाये दिन दहाडे़ घटित हो रही है। 5. आई.पी.एल. मैच-  शहर के युवा लगातार आई.पी.एल. मैच में पैसा लगाकर बिगड़ रहे है, छोटे खाईवाले को पकड़कर खानापूर्ति की जा रही जबकि बड़े खाईवाले पर कार्यवाही नही की जा रही है। 6. संस्थानो के आस- पास नशीली पदार्थों के क़्रय विक्रय  शिक्षा संस्थानो के 100 मी. के दायरे में नशीली पदार्थों के क़्रय विक्रय पर रोक लगाने के लिये उचित कदम उठाया जाये । भावेंद्र गंगोत्री, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस दिशा में जिले के विकास और उन्नति के लिए आपराधिक/नशीली/जुआ/सट्टा प्रवित्ति की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाने कि अधिक जरूरत है।रंजीत सिंह जिलाध्यक्ष कार्य. NSUI ने कहा कि हम लगातार छात्रों एवं युवाओं के बीच में रहते हैं और उनके द्वारा हमे यह जानकारी मिलती रही है कि वो जुए सट्टे आई.पी.एल. में पैसे हारना साथ ही नशीली पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और इन सब के लिए ब्याज में पैसे ले रहे हैं। अगर देश का भविष्य युवा वर्ग नशे,जुआ की चपेट में आकर बर्बाद हो जायेगा ,तो आने वाले कल में देश की उज्ज्वल भविष्य की कल्पना भी उसके साथ बर्बाद हो जायेगी। युवाओं में बढ़ती अपराधिक/ नशीली प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चला है तथा प्रदेश का सामाजिक स्थिति प्रतन की ओर अग्रेषित है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त दिशा में सकरात्मक कदम उठाकर उपरोक्त पतन को रोकने की दिशा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!