प्रायोजित रावण वध पर राहुल का बयान उनकी राजनीतिक औकात दर्शाता है : भाजपा


पटना. भाजपा ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाये जाने संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार (28 अक्टूबर) को कहा कि प्रायोजित रावण वध पर ऐसा बयान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की राजनीतिक औकात और उनके स्तर को दर्शाता है जिसे कोई भी गंभीरता से नहीं लेता.  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि देश के एक युवराज (राहुल गांधी) इन दिनों बिहार में घूम रहे हैं और उन्होंने बयान दिया है कि दशहरा पर मोदी और कुछ कारपोरेट लोगों के पुतले जलाये गए. उन्होंने कहा, ‘‘ राहुल गांधी का यही स्तर रह गया है. पंजाब में उनकी सरकार है और उनकी राजनीति है.’’

हताश और निराश हो चुके राहुल गांधी
भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करता है और कोरोना काल में जिस तरह से लोगों को 5-5 किलो चावल और गेहूं तथा एक किलो दाल मिली, उसकी सभी ने प्रशंसा की. प्रसाद ने कहा, ‘‘एक प्रायोजित रावण वध पर राहुल गांधी किस तरह का बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी की राजनीतिक औकात इतनी भी नहीं बची कि कोई उन्हें गंभीरता से ले.’’ उन्होंने कहा कि एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेता का यही बोलने का स्तर रह गया है और यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कितने हताश और निराश हो गए हैं.

राहुल ने कहा था, दशहरा पर रावण नहीं, अंबानी और मोदी के पुतले जलाए जाएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी के बारे में इस तरह की बातें बोलते रहे और जिस निम्न स्तर पर उन्होंने अपनी पार्टी को पहुंचा दिया है, उसका 10 नवंबर को बिहार चुनाव परिणाम में भी पता चल जायेगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में बने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए बाल्मिकीनगर और दरभंगा में चुनावी रैलियों में कथित तौर पर कहा कि आमतौर पर दशहरे में रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं, लेकिन पंजाब में इस बार प्रधानमंत्री और अंबानी, अडाणी के पुतले जलाए गए. उन्होंने कहा कि इस बार पूरे पंजाब में दशहरे पर रावण नहीं, नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडाणी का पुतला जलाया गया. राहुल ने कहा, ‘‘ ये दुख की बात है, लेकिन ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि किसान परेशान हैं.’’

बिहार विधानसभा चुनाव के लिये प्रथम चरण के मतदान का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा ‘‘ जिस तरह उत्साह से लोगों ने वोट डाला, नरेंद्र मोदी की सभा में जिस तरह भीड़ उमड़ी और जिस प्रमाणिकता से प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के फिर मुख्यमंत्री बनने की घोषणा की, उससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की चट्टानी एकता स्पष्ट होती है.’’ रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ राजग बड़े बहुमत से बिहार चुनाव में निर्णायक जीत हासिल करने जा रहा है.’’उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रथम चरण में जिस तरह से मतदान किया, उससे स्पष्ट होता है कि राज्य के लोग शांति, विकास और स्थायित्व चाहते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना काल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान पूरा होने पर चुनाव आयोग बधाई के पात्र हैं .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!