एक्टिंग के अलावा इस काम में हाथ आजमाएंगी Alia Bhatt, कटरीना कैफ को देंगी कड़ी टक्कर


नई दिल्ली. बॉलीवुड की एक और मशहूर हस्ती व्यवसाय की दुनिया से जुड़ने जा रही हैं और वह कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं. युवा सुपरस्टार ने ओमनी चैनल लाइफस्टाइल रिटेलर नाइका में निवेश किया है. हालांकि निवेश राशि का खुलासा नहीं किया गया है.

आलिया भट्ट का नया प्लान
नाइका की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर ने इस पर कहा, ‘साल 2012 में आलिया और नाइका दोनों कैसे लॉन्च हुए थे, इस बारे में मेरी और आलिया के बीच एक बहुत ही दिलचस्प बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि वह तीन कारणों से नाइका में निवेश करना चाहती हैं. पहला यह कि इसकी जड़ें भारतीय हैं, दूसरा यह एक महिला द्वारा स्थापित है और तीसरा यह कि नाइका इस बात का सबूत है कि वह भारत और दुनिया का सबसे अच्छा बन प्रोडक्ट बन सकता है. मुझे उनके स्पष्ट विचार से प्यार हो गया और साथ ही मुझे उस उत्सुक मन की झलक भी मिली, जिसकी वजह से उन्हें फोर्ब्स 30 अंडर 30 की सूची में रखा गया है.’

कटरीना कैफ भी करती हैं ये काम
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में इस बात की प्रशंसा करती हूं कि इतनी कम उम्र में आलिया ने कितना कुछ हासिल किया है और विविध किरदारों को उन्होंने बहुत गहराई के साथ फिल्म में चित्रित किया है. नाइका में हम सभी को कंपनी में एक निवेशक के रूप में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.’ आलिया भट्ट के साथ कटरीना कैफ भी नाइका के निवेशक परिवार का हिस्सा हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!