October 31, 2020
सरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव भवन में हुआ कार्यक्रम
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन, शंकर नगर रायपुर में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2020 शनिवार को प्रदेश युवा कांग्रेस, प्रदेश महिला कांग्रेस, प्रदेश सेवादल, प्रदेश एनएसयूआई, प्रदेश इटंक एवं समस्त मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागो के संयुक्त तत्वावधन में भारत के पूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, शिल्पराज देवांगन, चन्द्रवती साहू, शरद वर्मा, नरेश गड़पाल, अमित मित्तल, संजय दुबे, प्रदीप वर्मा, रोजी ग्वलानी, सत्यप्रकाश, दुष्यंत, पुनीत काबरा सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।