अजरबैजान से जारी युद्ध के बीच आर्मीनिया ने रूस से मांगी मदद


येरेवान. नागोर्नो-काराबाख को लेकर चल रही लड़ाई खत्म करने के लिए आर्मीनिया के नेता ने रूस (Russia) से सुरक्षा सहायता मुहैया करने का शनिवार को अनुरोध किया. बता दें कि आर्मीनिया (Armenia) और अजरबैजान (Azerbaijan) के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष में इस वक्त तनाव अपने चरम पर है.

करीब महीने भर से अधिक समय से चल रही भीषण लड़ाई के बाद आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशीनियन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से उनके देश को संभावित सुरक्षा सहायता मुहैया करने पर शीघ्र चर्चा करने का अनुरोध किया है. इस लड़ाई में अजरबैजानी सैनिक अलगाववादी क्षेत्र में घुस गए हैं. हालांकि, आर्मीनिया के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर रूस की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

नगोर्नो-काराबाख में काफी अंदर तक घुसे अजरबैजानी सैनिक
अजरबैजानी सैनिक नगोर्नो-काराबाख में काफी अंदर तक घुस गए हैं और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर एक पारस्परिक सहमति वाले संकल्प को तोड़ने का आरोप लगाया है, जिसमें यह कहा गया था कि रिहाइशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया जाएगा. रूस का आर्मीनिया में सैन्य अड्डा है. उसने एक संधि पर हस्ताक्षर किया है, जो उसे कोई विदेशी आक्रमण होने पर सहयोगी देश की मदद करने का दायित्व सौंपता है. हालांकि, रूस ने अजरबैजान से अच्छे संबंध कायम रखने की कोशिश करते हुए संतुलित रुख अपनाया है.

गैर सैन्य वस्तुओं और इलाकों को नहीं बनाया जाएगा निशाना
नागोर्नो-काराबाख अजरबैजान में पड़ता है लेकिन 1994 में वहां एक युद्ध समाप्त होने के बाद से उस पर आर्मीनिया समर्थित जातीय आर्मीनियाई बलों का नियंत्रण है. मौजूदा संकट 27 सितंबर को शुरू हुआ और इसमें अब तक सैकड़ों लोग मारे गए हैं. शुक्रवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की जिनीवा में बैठक हुई थी, जिसमें यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करते हुए जानबूझकर आबादी वाले इलाकों को या गैर सैन्य वस्तुओं को निशाना नहीं बनाएंगे.

बयान के बाद ही बाजार में दागा रॉकेट
हालांकि, इसकी घोषणा होने के कुछ ही देर बाद नगोर्नो-काराबाख अधिकारियों ने आजरबैजानी बलों पर स्तेपानाकर्त के एक बाजार में और एक आवासीय भवन पर रॉकेट दागने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शुशी शहर के आवासीय इलाके में भी आजरबैजानी गोलाबारी की जद में आए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!