माइग्रेशन पॉलिसी के विरोध में इस देश में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका
तिजुआना. मैक्सिको (Maxico) में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाया. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की माइग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए अमेरिकियों से राष्ट्रपति चुनाव में इस पॉलिसी के खिलाफ वोट करने की अपील की.
ट्रंप के खिलाफ वोट की अपील
दर्जनों प्रवासी कार्यकर्ताओं ने तिजुआना (Tijuana) से समुद्र तट तक मार्च किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप की सीमा नीति कतई मंजूर नहीं है. इसके बाद ट्रंप का पुतला फूंका. मैक्सिकन अमेरिकी मूल के ह्यूगो कास्त्रो ने कहा, ‘हम लोगों से ट्रंप के खिलाफ और एक उम्मीद के पक्ष में मतदान करने का आह्वान कर रहे हैं. बिडेन ने हमें माइग्रेशन पॉलिसी में सुधार का वादा किया है.’ डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी बिडेन के बीच इस मुद्दे पर कड़ी टक्कर है. ट्रंप मैक्सिको से अवैध माइग्रेशन रोकने के वादे के साथ मैदान में हैं. ट्रंप का आरोप है कि अवैध माइग्रेशन के जरिए बलात्कारी और हत्यारे अमेरिका में शरण लेने की कोशिश करते हैं.
ट्रंप अपने रुख पर कायम
ट्रंप के इन इरादों का मैक्सिको पर सीधा असर पड़ेगा. दोनों देशों के बीच बन रही सीमा दीवार पर ट्रंप ने मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की एक भी नहीं सुनी. बीते दिनों, एक मैक्सिकन को तिजुआना-सैन डिएगो सीमा पार करने का प्रयास करते समय अमेरिकी फोर्स द्वारा मार दिया गया था. इसके बाद से ही मैक्सिको में प्रवासियों में आक्रोश है.