समाज को एकजुट रखने मे अपना योगदान दे: कौशिक
श्रेष्ठी कूर्मि समाज ने मनाया सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
बिलासपुर। लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रविवार को नगर के श्रेष्ठी कूर्मि समाज की ओर से शिक्षकनगर स्थित शिव मंदिर परिसर में समाज के सदस्यों ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया। समाज के संयोजक रामकुमार कौशिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बटे देश को एक करने का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल का है। स्वतंत्रता संग्राम मे उनके द्वारा दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। समाज के लोग उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज एवं देश को एकजुट रखने मे अपना योगदान दे।
कूर्मि समाज के लोगों के माध्यम से कोरोना वैश्विक महामारी के नियमों का पालन करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किए गए। माल्यार्पण कार्यक्रम पश्चात पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सरदार पटेल जी के द्वारा किए गए योगदान को याद किए तथा उनके पद चिन्हों पर चलते हुए कूर्मी समाज के एकीकरण में सार्थक पहल करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मी कौशिक, विष्णु कौशिक, शिव कौशिक, भुवनेश्वर कौशिक, बीआर कौशिक, रोशन कौशिक, सुनील कौशिक, श्रवण कौशिक, श्रीकांत कौशिक, राजेंद्र वर्मा, राहुल कौशिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।