मरवाही उपचुनाव: मतदाताओं में भारी उत्साह, सभी तबके लोगों ने किया मत का प्रयोग
बिलासपुर. मरवाही विधानसभा उपचुनाव में सभी तबके मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। सुबह से भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है, दोपहर एक बजे तक 41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते दिखाई दिये। मतदान केन्द्रों में सोशल डिस्टेेसिंग का पालन कराते हुए मतदाताओं को प्रवेश दिया जा रहा है। मरवाही उपचुनाव में स्व. अजीत जोगी के परिवार का नामांकन जाति प्रमाण पत्र के मामले में रद्द कर दिया गया है। दो राष्ट्रीय दलों में यहां सीधा मुकाबला हो रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने डॉक्टर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। भाजपा ने डॉ. गंभीर सिंह तो कांग्रेस ने डॉ. केके धु्रव को प्रत्याशी बनाया है। मरवाही में भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है। ईवीएम मशीन के माध्यम से हो रहे इस उपचुनाव में कहीं से कोई तकनीकी खराबी की सूचना नहीं मिली है। एक दो बूथों में खराबी आने पर सुधार कर लिया गया है कहीं पर मतदाताओं को परेशानी नहीं हो रही है। कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में सामाजिक दूरी बनाते हुए मतदान करने की व्यवस्था की गई है। थर्मल स्केनिंग कर मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा रहा है। कहीं से कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भी सूचना नहीं मिली है। बहरहाल जोगी के गढ़ को तोडऩे कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, अगर भाजपा मरवाही से जीत दर्ज करती है तो कांग्रेस का पुराना किला ध्वस्त हो जाएगा।