गृह मंत्री ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों को विश्वास दिलाया, ‘371 को नहीं छेड़ा जाएगा’

गुवाहाटी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नॉर्थ इस्टर्न काउंसिल के 68वें पूर्ण अधिवेशन में शामिल होने के लिए गुवाहाटी पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार नॉर्थ ईस्ट राज्यों के विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 371 को नहीं छेड़ा जाएगा. अमित शाह ने कहा, ‘भारतीय संविधान का अनुच्छेद 371 एक विशेष प्रावधान है. बीजेपी सरकार अनुच्छेद 371 का सम्मान करती है और इसे किसी भी तरह से नहीं बदलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘संसद में जब मैं अनुच्छेद 370 के लिए बिल लेकर उपस्थित हुआ तो विपक्ष के लोगों ने ये बताने की कोशिश की थी धारा 371 को भी हटा दिया जायेगा. बीजेपी सरकार 371 का पूरा सम्मान करती है.’

गृह मंत्री ने कहा,  ‘नार्थ ईस्ट और भारत का जुड़ाव एक ही है महाभारत काल से है. अर्जुन और भीम दोनों के बेटे नॉर्थ ईस्ट के थे. अर्जुन की शादी मणिपुर में हुई थी और श्रीकृष्ण के पोते के ब्याह भी नॉर्थ ईस्ट में हुआ था.’ उन्होंने कहा कि हम नार्थ ईस्ट की संस्कृति को आगे बढ़ाएंगे.

अमित शाह ने कहा, ‘मुझे विश्वास है पीएम मोदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ वो आपको अलग स्थान दिलाएगा. आज यहां 8 सीएम बैठे हैं इनमे एक भी कांग्रेस का नहीं है. नार्थ ईस्ट की आतंकी गतिविधियों में कमी आयी है. जो हथियार डालेगा वो साथ आ सकता है. जिनके हाथ में हथियार है उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है हमारी. 2022 तक नार्थ ईस्ट के आठों राज्य रेल सुविधा से लैस होंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!