रेलवे बुकिंग काउंटर से यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. मण्डल सुरक्षा आयुक्त /रेसुब बिलासपुर के कुशल नेतृत्व में गठित रेसुब मैन लाइन टीओपीबी टास्क टीम नंबर 01 के प्रभारी उप निरीक्षक आर. एस. मिश्रा मातहत बल सदस्य एवं जीआरपी/बिलासपुर के अधिकारी एवं स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन बिलासपुर बुकिंग काउंटर के पास समय करीबन 10 बजे गस्त एवं चेकिंग के दौरान प्रार्थी कैलाश अघरिया पिता गौतम अघरिया, उम्र – 21 साल, निवासी – बरडीही थाना – लैलूंगा, जिला – रायगढ़ (छ.ग )द्वारा मौखिक रूप से बताया गया की बुकिंग काउंटर में रेलवे टिकट लेने के दौरान 2 लड़कों के द्वारा उसका एक नग इनफोकस कंपनी का मोबाइल जिसमे जिओ का सिम लगा हुआ कीमत लगभग 10, 000/- चोरी कर लेकर भाग रहे हैं । सुचना प्राप्ति पर तत्काल रेसुब टीओपीबी टास्क टीम नंबर 01 तथा जीआरपी /बिलासपुर की संयुक्त टीम मोबाइल चोरी कर भागते हुए दोनों आरोपियों घेराबंदी कर रोक कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम पता:-1) समीर अहमद स्व नूरजमा, उम्र -23, निवासी- गुरुद्वारा के पास थाना -सिरगिट्टी, जिला -बिलासपुर (छ.ग) 2) अर्जित विस्वास उर्फ़ त्रिवेदी पिता -हरिदम, उम्र -19 साल, निवासी – तोरवा पम्प हाउस, दुर्गा मंदिर के पास, थाना – तोरवा, जिला- बिलासपुर(छ.ग ) पूछताछ पर दोनों के द्वारा रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर से मोबाइल चोरी कर भागना स्वीकार किया गया। तथा चोरी गया इन्फ़ोसिक कंपनी का मोबाइल जिसमे जिओ का सिम लगा कीमत लगभग 10, 000/- रूपए उनके कब्जे से बरामद किया गया। तथा दोनों आरोपियों को जीआरपी/थाना /बिलासपुर लाकर उनके विरुद्ध जीआरपी/बिलासपुर अपराध क्रमांक 69/20 दिनांक 04.11.20 धारा – 379, 34 IPCपंजीबद्ध किया गया । उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 05.11.2020 को माननीय विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया जायेगा ।