November 5, 2020
दुनिया और अमेरिका का बिग बॉस कौन बनेगा डोनाल्ड ट्रंप या बाइडेन : अतुल सचदेवा, सीनियर पत्रकार
पूरी दुनिया के देशों की इस समय नजर अमेरिकन इलेक्शन पर लगी हुई है, अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार है. उन्होंने इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की हुई है. उनकी आयु 74 साल है. वह दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की कोशिश कर रहे हैं. बाइडेन डेमोक्रेट्स पार्टी के राष्ट्रपति के उम्मीदवार है बाइडेन हैं. उनकी आयु 77 साल है उन्होंने लॉ में पढ़ाई की हुई है.
बाइडेन ने डेमोक्रेट्स पार्टी की तरफ से खूब प्रचार किया है. पूरे अमेरिका के सभी 50 राज्यों में इस समय अमेरिका न्यूयॉर्क सिटी में एक चुनावी माहौल भी बना हुआ है. चुनाव नतीजों के बाद क्या होगा.
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हुए हैं. New York सिटी की जो मेन मार्केट है वहां पर सभी विश्व की नामी कंपनियों के जो शोरूम है रोलेक्स वॉच का और Gucci अन्य इंटरनेशनल Brands Shop’s के उनके दरवाजों पर शीशे लगे हुए हैं. उसको भी बंद करके वहां पर लकड़ी की पलाई के गेट लगाकर उसे बंद किया जा रहा है कि चुनावी नतीजों के बाद अमेरिका में किसी प्रकार का कोई हिंसा ना हो जाए इसलिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.