VIDEO : लड़की के हाथ से मोबाइल लूटकर भागे लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
बिलासपुर. बिल्हा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लड़की के हाथ से मोबाइल लूट कर ले जाने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। घटना 6 नवंबर की है जब एठुल कांपा निवासी कविता भारती बिल्हा से अपने घर साइकिल पर जा रही थी । इस दौरान उसका मोबाइल उसके हाथ में ही था । जब वह शनिचरी बाजार के पास पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल में सवार एक युवक पहुंचा। और पलक झपकते ही उसके हाथ से मोबाइल लेकर गायब हो गया। चोरी गए मोबाइल की कीमत 7500 रूपय बताई जा रही है। लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने छतौना चकरभाठा निवासी सौरभ कौशिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बिल्हा से मोबाइल लूट की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उससे लूटा हुआ मोबाइल भी जप्त कर लिया है। इतना ही नहीं लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।