November 7, 2020
देखें वीडियो : मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट का शुभारंभ, लोगों ने कराई जांच
बिलासपुर. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट व संगठित असंगठित कामगार मजदूर पंजीयन का शिविर वार्ड क्रमांक 62, वार्ड क्रमांक 7०, वार्ड क्रमांक 29,में शनिवार को महापौर रामशरण यादव ने शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में एम.आई सी मेंबर राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद शेख असलम, पार्षद साईं भास्कर,आनंद दोरस, शचंद्र भूषण शुक्ला, जोन कमिश्नर आर.एस चौहान,जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा, एस आई करुन यादव, विजय पवार, भरत जुरयानी तथा विकास सिह ठाकुर आदि उपस्थित थे।