हवाई सुविधा : मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और प्रदेश लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल धरने में हुए शामिल
बिलासपुर. अखण्ड धरना के 163 वें दिन मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और प्रदेश लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल धरने में शामिल हुये। सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि 19 वर्ष राज्य निर्माण के हो चुके है परन्तु तीन करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में केवल एक व्यवसायिक एयरपोर्ट है, और इससे छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वागीण विकास रूका हुआ है। जनता दल अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने ऐतिहासिक रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के भूभाग में रायपुर और बिलासपुर दोनों का समान महत्व याद करते हुए बिलासपुर में तुरंत महानगरों से हवाई सेवा की मांग को समर्थन दिया।
सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि वे स्वयं रतनुपर अंचल के निवासी है और बिलासपुर उनका भी अपना शहर है। यहा के कई छात्र बाहर के राज्यों से आकर यहां पढ रहे है और रायपुर होकर फ्लाईट पकड़ने सें उतना ही समय लगता है जितना समय ट्रेन से लगता है। बिलासपुर से फ्लाईट होने पर वे एक ही दिन में घर जाकर वापस आ सकते है, साथ ही इन्टरव्यू वगैरह के लिए भी आना-जाना आसान हो जायेगा। बिलासपुर में अंग्रेजों के समय से आकाश में हवाई जहाज गुलान बाटी करते आये है और यहा के हवाई अड्डे रायपुर के हवाई अड्डे से भी पुराने है। वर्तमान में भूपेश बघेल की सरकार बिलासपुर के साथ न्याय करने के लिए पूरी तरह तत्पर है और हर स्तर पर प्रयास कर बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा प्रारंम्भ कराई जायेगी।
लोक तांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने आजादी के पूर्व छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों की 2 कमीशनरी का जिक्र करते हुए कहा कि रायपुर और बिलासपुर एक जैसी सुविधाए मुहैया कराना ही छत्तीसगढ़ राज्य के विकास को सही दिशा में ले जाना है उन्होंने दिल्ली-मुम्बई-कलकता-हैदराबाद आदि महानगरों के लिए सीधी हवाई सेवा बिलासपुर की आवश्यकता बताई। सभा का संचालन मनोज तिवारी के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन बब्बी भंण्डारी के द्वारा किया गया। आज के धरना आंदोलन में सुदीप श्रीवास्तव, बद्री यादव, राकेश शर्मा, भुनेश्वर शर्मा, कमल सिंग ठाकुर, केशव गोरख, अभिषेक चौबे, रामा बघेल आदि उपस्थित थे।