BSNL दे रहा प्रीपेड ग्राहकों को तोहफा, इन खास प्लान्स में मिल रहा 25% डिस्काउंट


नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिडेट यानी BSNL अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने नया ग्रेस प्रीपेड2 प्लान बाजार में उतारा है. ग्राहकों को इन दोनों नए प्लान्स में 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है. STV 187 और plan voucher 1,499 नाम से ये ऑफर्स लॉन्च हुए हैं.

STV 187 प्लान के फायदे
STV 187 प्लान के लिए 187 रुपये देने पड़ते हैं. लेकिन नए डिस्काउंट के बात ये रिचार्ज प्लान आप 139 रुपये में खरीदा जा सकता है. BSNL इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स करने की सुविधा दे रही है. इसके अलावा ग्राहकों को रोजाना 2जीबी डेटा भी मिलेगा. इसके साथ ही इसकी वैलिडिटी 28 दिन के लिए होगी.

Plan Voucher 1,499 
Plan Voucher 1,499 के लिए ग्राहकों को 1,499 रुपये नहीं खर्च करने पड़ेंगे. BSNL के इस प्लान के लिए ग्राहकों को 1,119 रुपये देने होंगे. 1,499 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में हर दिन के लिए 100SMS दिए जाते हैं. इस प्लान में भी ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है. साथ ही इसमें 24GB डेटा भी मिलता है.

बता दें कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों का रिचार्ज खत्म हो जाने के बाद मोबाइल कनेक्शन टर्मिनेट करने से पहले दो ग्रेस पीरियड देता है. ग्रेस पीरियड 1 की बात की जाए तो इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की होती है. वहीं ग्रेस पीरियड 2 की बात करें तो ये पीरियड 1 खत्म होने के बाद आठवें दिन से शुरू होकर 172वें दिन तक चलता है. यानी कि  इसकी वैलिडिटी 165 दिन की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!