Shilpa Shetty ने बढ़ाई कैलोरी, करजात से लौट कर स्पेशल स्ट्रीट फूड के उठाए लुफ्त


नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. वे अपने खान-पान का भी खास ध्यान रखती हैं, मगर ये क्या? शिल्पा शेट्टी की वड़ा पाव खाते हुए फोटो काफी वायरल हो रही है. शिल्पा बड़े चाव से वड़ा पाव खा रही हैं.

बता दें शिल्पा ने रविवार को ‘वड़ा पाव’ का लुफ्त उठाया. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वड़ा पाव को एंजॉय करते नजर आ रही हैं. उन्होंने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘चलते-चलते देखा वड़ा पाव, मन ने बोला संडे है… तो खाओ खाओ खाओ बनता है भाऊ. कर्जत से वापसी के बाद यह मेरी पसंदीदा जगह है, क्योंकि यहां अच्छा वड़ा पाव मिलता है.’

शिल्पा ने सिर्फ वड़ा पाव का ही लुफ्त नहीं उठाया, बल्कि उन्होंने समोसा, प्याज के भजिया और पालक के भजिया भी खाये. अब तो साफ है कि शिल्पा की कैलोरी काफी बढ़ गई होगी. शिल्पा की इस फोटो पर फैन्स के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. सभी को शिल्पा का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. वैसे शिल्पा योगा फ्रीक हैं और वे लोगों को फिटनेस के मंत्र देती रहती हैं. काफी लोग उनकी फिटनेस गाइड को फॉलो करते हैं.

शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. वह रोज योगा और एक्सरसाइज करती हैं, लेकिन हाल ही में वड़ा पाव देखकर शिल्पा खुद को कंट्रोल नहीं कर पाईं और बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर उसे खाने लगीं. शिल्पा की इस फोटो पर फैन्स के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. सभी को शिल्पा का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

बता दें, शिल्पा शेट्टी 13 सालों बाद दोबारा एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं. हाल ही में उनकी फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई है. शूटिंग के रैपअप सेलिब्रेशन का वीडियो शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं. उनके साथ इस फिल्म में परेश रावल और मीजान जाफरी भी हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!