September 10, 2019
90 पाव अवैध शराब के साथ युवक पकड़ाया

बिलासपुर. सरकण्डा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस ने देशी विदेशी सहित 90 पाव शराब जब्त किया है।वही आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।मिली जानकारी के अनुसार, सरकण्डा पुलिस को सूचना मिली की चटीडीह सनीचरी बाजार क्षेत्र में जरनल स्टोर चल रहे मनीष खटीक पिता रूपनारायण खटीक उम्र 22 वर्ष निवासी चटीडीह अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा है।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जयप्रकाश गुप्ता ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारकर दुकान से देशी शराब 52 पाव, विस्की 10 पाव, प्लेन शराब 28 पाव कुल 90 पाव शराब बरामद किए हैं। आरोपी मनीष खटीक को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।