सूनसान सड़कों पर देर रात पत्थरबाजी कर लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर.सूनसान सड़को पर देर रात राहगीरों पर पत्थरबाजी कर लूटपाट करने वाले 4 लुटेरों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी निमिषा पांडे व थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कुछ समय पूर्व प्रार्थी ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया था की रात्रि करीब 1:20 बजे उनके पिता रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी से वापस अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एच 59706 घर आ रहे थे,इसी दौरान शनि मंदिर के पास मोपका तिराहा के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थरबाजी किया गया जिसे उसके पिता अशोक कुमार घोष को सिर में चोट आई चोट लगने पर मौके पर ही बेहोश हो गए उसके बाद अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल मोबाइल एवं अन्य सामान को लूट कर ले गए की रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिसके बाद से आरोपियों केी धरपकड़ हेतु सरकण्डा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को लगातार तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई शनी मरकाम नामक आरोपी उक्त लूटी हुई बाइक में घूमते हुए नजर आया है, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर उसने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथी पितांबर रजक,कृष्णा निपात,नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम देना बताया,पूछताछ में इसके अलावा उन्होंने थाना तोरवा क्षेत्र अंतर्गत दो घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया,उक्त सभी आरोपियों से अलग अलग प्रकरण मे लूट तथा चोरी किये गए मोटर सायकल तथा सामग्रियों को जप्त किया गया तथा आरोपियों को सरकण्डा के 01 तथा तोरवा 02 मामलो मे गिरफ्तार किया गया तथा सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

