जुआ के फड़ में पुलिस की दबिश 16 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर. दीपावली का पर्व शुरू होते ही जुआरियों के फड़ लगने लगे हैं। वहीं, पुलिस भी जुआरियों पर कार्रवाई में जुटी है। जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में दबिश देकर 16 जुआरियों को पकड़ा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 जुआरियों को पकड़कर 10 हजार 90 स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।तोरवा पुलिस को बुधवार की रात सूचना मिली कि हेमूनगर ओवरब्रिज के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ जुआरी भागने में कामयाब हो गए। वहीं, पुलिस ने मौके से पप्पू निषाद (24 वर्ष) और दीपक धु्रव (21 वर्ष) को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों से 15 सौ स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है। इधर कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत शक्तिबहरा में दबिश देकर पुलिस ने नहर किनारे जुआ खेल रहे राहुल गुप्ता (30 वर्ष), मुकेश कश्यप (30 वर्ष), संजीव गुप्ता (43 वर्ष), आनंद गुप्ता (41 वर्ष) को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों से 18 सौ 20 स्र्पये जब्त किया है। वहीं, मस्तूरी पुलिस ने बेलटुकरी में दबिश देकर मनीष बंजारे (22 वर्ष), विक्रम कुमार पुरैना (21 वर्ष) को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों से छह सौ स्र्पये जब्त किया है। बिल्हा पुलिस ने मोहभट्ठा के मेला ग्राउंड में दबिश देकर नरेन्द्र ध्रुव (25 वर्ष), उमेश साहु (25 वर्ष) और अनिल जायसवाल (35 वर्ष) को पकड़ा है। वहीं, डोडकी बांधाखार में भोलु बघेल (30 वर्ष), संतकुमार बंजारे (25 वर्ष), संतोष जोशी (40 वर्ष), सुकालु राम यादव (55 वर्ष), लक्ष्मीनारायण पुरैना (40 वर्ष) को पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों से 26 सौ स्र्पये जब्त किया है। पुलिस ने जिले के छह जगहों पर दबिश देकर 16 जुआरियों से 10 हजार 80 स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।