November 15, 2020
आई जी एवं एसपी के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत खेलकूद स्पर्धा का आयोजन
बलरामपुर. रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज तथा रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर रामानुजगंज के मार्गदर्शन में थाना रामानुजगंज पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट मैच का ग्राम सुभाष नगर में आयोजन किया गया. जहां पहला मैच पुलिस टीम वर्सेस कृष्णा नगर के बीच खेला गया. क्रिकेट मैच में कुल 12 टीमें बलरामपुर जिले से भाग लिए हैं, जो जो दिनांक 24/11/2020 तक तक चलेगा. समापन में प्रथम इनाम थाना रामानुजगंज के द्वारा ₹6051 दिया जाएगा. समापन कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर रामकृष्ण साहू द्वारा विजेता टीम को नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया जावेगा. मैचों की समय सारणी निम्नानुसार है दिनांक 12 11 2020 समय 1:00 पहला मैच थाना रामानुजगंज विरोध कृष्णा नगर दूसरा दूसरा मैच तातापानी विरुद्ध एमएसडी फैन क्लब कृष्णा नगर तीसरा मैच दिनांक 13 11:00 2020 प्रातः 9:00 बजे तेतर्डिह विरूद्ध राजबंधा चौथा मैच दिनांक 13 11:00 2020 समय 1:00 रामानुजगंज आरसीसी विरूद्ध और भंवरमाल पांचवा मैच दिनांक 14 1120 समय 9:00 धनगांव विरुद्ध बुलड़गांव छठवां मैच दिनांक 14 11:00 2020 समय 1:00 सुभाष नगर विरोध चंदन चंदन पुर सातवां मैच दिनांक 15 11:00 2020 समय 9:00 द देवगई विरोध रामानुजगंज पुलिस स्टेशन आठवां में दिनांक 15 11 2020 समय 1:00 भित्याही व विरुद्ध विश्रामनगर नवा मैच दिनांक 16 11:00 2020 समय 9:00 जामवंतपुर विरोध चंदननगर के साथ खेला जाना है.