OnePlus 9 के फीचर्स हुए लीक, जानिए क्यों खास होगा इसका कैमरा


बीजिंग. इन दिनों iPhone 13 और OnePlus 9 के बारे में काफी चर्चा हो रही है. ये दोनों हैंडसेट अगले साल लॉन्च होने वाले हैं. चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस आने वाले मार्च में वनप्लस 9 लॉन्च करने की तैयारी में है और ऐसा कहा जा रहा है कि उसका यह डिवाइस होप-पंच डिजाइन वाले फ्लैट डिस्प्ले से लैस होगा.

जिग्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 9 का बैक पैनल कर्वड होगा और इसका कैमरा मॉड्यूल त्रिकोण आकार का होगा. कैमरों में दो बड़े आकार के लेंस, एक छोटे आकार का कैमरा और एक एलईडी फ्लैश होगा. यह स्मार्टफोन 120हट्ज रिफ्रेश रेट वाला होगा और इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च किए जाने हैं लेकिन इनके नाम सिर्फ वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो होंगे. यह फोन क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 875, एमोलेड डिस्प्ले (सेंटर्ड पंच होल के साथ), 144एचजेड रिफ्रेश रेट स्क्रीन, आईपी68 रेटिंग, एनएफसी, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और कई अन्य विशेषताओं से लैस होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!