November 19, 2020
					    							
												किसान आंदोलन के कारण जम्मूतवी-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर. किसान आन्दोलन के फलस्वरूप दिनांक 20 नवम्बर को जम्मूतवी से छूटने वाली 08216 जम्मूतवी – दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी रेल्वे स्टेशन के स्थान पर नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी | ये गाड़ी उपरोक्त तिथि को जम्मूतवी – नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी।
23 नवम्बर  से बेलगहना फाटक स्थायी रूप से बंद हो जाएगी :   रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बेलगहना-टेंगनमाड़ा स्टेशनों के मध्य कि.मी. 766/10-12 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या BK-25 (बेलगहना फाटक) को सुरक्षागत कारणों से दिनांक 23 नवम्बर 2020 (सोमवार) से सडक यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। सडक यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पास में ही किमी 766/18-20 पर बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) से सडक यातायात चालू रहेगा।


 
																							 
																							