जानिए पैसे के मामले में PSL से कितना आगे है IPL ?


नई दिल्ली. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस (MI) ने एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया और पांचवी बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. आईपीएल के ठीक एक हफ्ते बाद पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन का भी समाप्त हुआ. ऐसा पहली बार हुआ है जब कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स दोनों टीमें पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचे और इस बार पीएसएल का खिताब कराची किंग्स ने अपने नाम किया. यह ऐसा पहला मौका था जब लीग पूरी तरह से पाकिस्तान में ही आयोजित की गई थी. कोरोना संक्रमण के कारण लीग चरण के 8 महीने बाद प्लेऑफ चरण का आयोजन किया गया था जिसके कारण पीएसएल ने सुर्खियां बटोरी.

पीएसएल की तुलना शुरुआत से ही आईपीएल से की जाती रही है. हालांकि प्रायोजकों  के माध्यम से भुगतान व कमाई गई राशि पूरी तरह से अलग है. देखा जाए तो पड़ोसी लीग से तुलना कभी भी समाप्त नहीं होती है. तुलना की जाती है ऐसे खिलाड़ियों की जो भाग लेते हैं, स्टेडियम में भीड़ और खिलाड़ियों की सैलरी की.

बात की जाए पुरस्कार राशि की तो आईपीएल (IPL) पीएसएल (PSL)से काफी आगे है. जिसका कारण है आईपीएल की अच्छी फैन फॉलोइंग और इसका स्तर है. आईपीएल 2020 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने इस बार 20 करोड़ कमाए और उपविजेता रही दिल्ली की टीम ने ₹12.5 करोड़ कमाए. जबकि पीएसएल की विजेता रही कराची किंग्स को मिले ₹3.75 करोड़ और उपविजेता टीम लाहौर कलंदर्स ने ₹1.5 करोड़ कमाए.

हालांकि व्यक्तिगत पुरस्कारों जैसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ फील्डर, सर्वश्रेष्ठ कीपर और उभरते हुए खिलाड़ियों को मिले ₹10 लाख. वहीं आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप विनर, पर्पल कैप विनर, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, उभरते खिलाड़ी, सबसे अधिक छक्के के पुरस्कार, पावर प्लेयर अवॉर्ड के विजेताओं को भी  ₹10 लाख ही मिले.

पीएसएल व्यक्तिगत पुरस्कारों में तो समान रूप से भुगतान कर रहा है लेकिन तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों की पुरस्कार राशि के मामले में पीएसएल काफी पीछे है. जहां आईपीएल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीमों को ₹8.75 करोड़ की राशि दी गई. जबकि पीएसएल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को कोई राशि नहीं दी गई. इन दोनों टीमों को व्यक्तिगत रूप से पीएसएल में ऑफर की गई पूरी पुरस्कार राशि से अधिक (₹17.5 करोड़) मिली, जो कि ₹7.5 करोड़ है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!