दूसरे चरण के RuPay कार्ड की लॉन्चिंग आज, भूटान के नागरिकों को मिलेगा ये फायदा


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भूटान (Bhutan) के पीएम लोटे शेरिंग आज शुक्रवार को दूसरे चरण के रूपे कार्ड (RuPay Card) की शुरुआत करेंगे. इससे भूटान के नागरिकों को भारत में रूपे नेटवर्क का फायदा मिलेगा.

आपको बता दें कि 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भूटान (Bhutan) यात्रा के दौरान पहले चरण के रूपे कार्ड (RuPay Card) की लॉन्चिंग हुई थी. RuPay कार्ड के पहले चरण की शुरुआत के बाद भारत के नागरिक भूटान भर के एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) टर्मिनलों पर जाकर ट्रांजेक्शन कर पाने में सक्षम हुए थे. गौरतलब है कि रूपे कार्ड, वीसा (Visa) और मास्टरकार्ड (Mastercard) की तरह एक इंडियन पेमेंट गेटवे है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!