Mohammad Shami को हुआ IPL 2020 टूर्नामेंट से फायदा, जानिए कैसे


सिडनी. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शानदार प्रदर्शन के बाद अच्छी लय में हैं जिससे वो बिना किसी दबाव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर पाए. शमी का ये आईपीएल सीजन सबसे खास रहा जिसमें उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए 20 विकेट चटकाए जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ‘डबल सुपर ओवर’ मैच में 5 रन का शानदार बचाव करना भी शामिल रहा.

शमी ने कहा, ‘आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मेरे प्रदर्शन ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और मुझे सही स्थिति में पहुंचा दिया.’ शमी को लगता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन ने उन पर से दबाव हटा दिया. उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ा फायदा ये है कि मैं अब बिना किसी दबाव के आगामी सीरीज के लिए तैयारी कर सकता हूं. मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैं इस वक्त काफी सहज हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने लॉकडाउन में अपनी गेंदबाजी और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. मैं जानता था कि आईपीएल का आयोजन होना ही है और मैं इसके लिए खुद ही तैयारी में जुटा था.’ शमी ने कहा कि इस दौरे पर टेस्ट मैच उनके लिए प्राथमिकता हैं और वो पिछले एक हफ्ते से ट्रेनिंग सीजन के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘ये दौरा काफी लंबा होगा जिसकी शुरूआत सफेद गेंद के क्रिकेट से होगी जिसके बाद गुलाबी और लाल गेंद के टेस्ट खेले जाएंगे. मेरा ध्यान हमेशा लाल गेंद का क्रिकेट रहा है और मैं अपनी लेंथ और सीम मूवमेंट पर काम कर रहा हूं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!