तेरे नाम: 16 साल बाद ऐसी दिखती हैं ‘राधे भैया’ की निर्जरा, इस जोड़ी ने बनाया था दीवाना

नई दिल्ली. बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से 16 साल पहले इंडस्ट्री में एंट्री में लेने वाला एक्ट्रेस भूमिका चावला इन दिनों साउथ फिल्मों में काम कर रही हैं. भूमिका और उनके बेटे को शनिवार को मुंबई में स्पॉट किया गया. कैजुअल लुक में नजर आ रही भूमिका ने ब्लैक टॉप और लाइट ब्लू डेनिम पहनी हुई थी. भूमि बिना मेकअप के भी काफी प्रिटी नजर आ रही थीं. बता दें कि भूमिका ने योग गुरू भारत ठाकुर से 2007 में शादी कर ली थी और दोनों 2014 में एक बेटे के पैरेंट्स बने थे.
भूमिका इन दिनों साउथ फिल्मों में काम कर रही हैं और कई फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी रही हैं. 40 साल की उम्र में भी भूमिका काफी फिट और चार्मिंग नजर आती हैं. बता दें कि ‘तेरे नाम’ के बाद भूमिका ने कई हिंदी फिल्मों में कम किया और अपनी पहचान बनाई. साल 2000 में भूमिका ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हिंदी और साउथ फिल्मों के अलावा भी भूमिका ने मलयालम, पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया. भूमिका हाल ही में तेलुगू फिल्म खामोशी में नजर आई थीं.